टंगिया से प्राणघातक हमला कर एक महिला एक पुरुष को गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

टंगिया से प्राणघातक हमला कर एक महिला एक पुरुष को गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा-294, 307 भा.द.वि के तहत किया गया कार्यवाही।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 टंगिया पुलिस के द्वारा जप्त कर आरोपी को पहुंचाया गया सलाखों के भीतर।

कबीरधाम।  जिले के थाना सिटी कोतवाली में दिनांक- 02/05/2022 को प्रार्थी लालाराम सतनामी निवासी मजगांव थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। कि दिनांक‑01/05/2022 के रात्रि लगभग 9:00 बजे मेरा भतीजा लक्ष्मण सतनामी अपनी पत्नी-बच्चों को गाली-गलौच कर रहा था। उसी दौरान मेरी पत्नी फगनीबाई को भी गाली-गलौच करने लगा तो फगनीबाई लक्ष्मण के पास जाकर बोली की मुझे गाली क्यों दे रहा है, तो लक्ष्मण सतनामी अपने हाथ में रखे टगिया से मेरी पत्नी फगनीबाई के गर्दन पर टंगिया के धार वाले हिस्से से मार दिया, जिससे मेरी पत्नी फगनीबाई वही पर चोट लगने से गिर गई, जिसे देखकर मेरा लड़का बलेश्वर सतनामी बीच‑बचाव करने गया तो लक्ष्मण सतनामी बलेश्वर के गर्दन के पीछे भी टंगिया से मारा जिससे बलेश्वर भी वही गिर गया जिसके बाद लक्ष्मण बलेश्वर को फिर से टंगिया से मारने वाला था तो लक्ष्मण की पत्नी गंगाबाई, एवं उपस्थित अन्य परिजनों के द्वारा बीच बचाओ किया गया। अगर ये लोग बीच बचाव कर टंगिया को नहीं छीनते तो अवश्य ही लक्ष्मण दोनो की टंगिया से हत्या कर देता, की रिपोर्ट पर आरोपी लक्ष्मण सतनामी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली कवर्धा में अपराध क्रमांक- 346/22 धारा-294, 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा उक्त घटना से जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया, जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप.निरीक्षक श्रीमती गीतांजलि सिन्हा के कुशल नेतृत्व में थाने पर टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश हेतु तत्काल रवाना किया गया। जिस पर विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया गया, तथा आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त टंगिया को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है, तथा आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप.निरीक्षक श्रीमती गीतांजलि सिन्हा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली टीम से स.उ.नि. रूपेंद्र सिंह, प्र.आर. हीरेन्द्र प्रताप, आरक्षक रामकुमार श्याम, शशांक तिवारी, भोलाराम धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा।

 

35 Views

You cannot copy content of this page