बच्चों के सपनों को उड़ान देगी छत्तीसगढ़ सरकार, भूपेश काका कराएंगे हेलिकॉप्टर की सैर

 

छत्तीसगढ़ सरकार छात्रों के सपनों को उड़ान देने जा रही है, 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने टॉपर्स को हेलिकॉप्टर राइड कराने का ऐलान किया है.

रायपुर: प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने से पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार ने छात्रों को प्रत्साहित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. गुरुवार को बलरामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टॉपर्स को हेलिकॉप्टर राइड कराने की घोषणा की है. बलरामपुर में सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जिले में जो भी स्टूडेंट्स टॉप करेंगे उन्हें हेलिकॉप्टर से सैर कराई जाएगी. इससे बच्चे प्रोत्साहित होंगे.

विद्यार्थियों को बस प्रेरणा की जरूरत

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कुछ ही दिनों में बोर्ड के रिजल्ट आने वाले हैं. छात्रों में नतीजों को लेकर काफी उत्सुकता रहती है. ऐसे में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए हम टॉप करने वाले छात्रों के हेलीकॉप्टर राइड कराएंगे, जिससे अन्य छात्र‑छात्राएं भी प्रोत्साहित होंगे और उनके सपनों को उड़ान मिलेगा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से बात करके मुझे लगा कि विद्यार्थियों में बहुत प्रतिभा है. आवश्यकता है तो सिर्फ उन्हें मजबूत प्रेरणा देने की.

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा

बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में करीब साढ़े 6 लाख छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 12वीं में 2,93,685 छात्र शामिल हुए थे, इनमें से 2,89,808 छात्र रेग्युलर थे और 3,617 छात्र प्राइवेट. वहीं 10वीं की परीक्षा के लिए 3,80,027 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 3,77,677 रेग्युलर और 2,360 प्राइवेट छात्र थे.

जिले को दी विकास का सौगात

छात्रों के लिए अहम ऐलान के बाद बलरामपुर में मुख्यमंत्री ने जिले में 20 विकास कार्यों के लिए 31 करोड़ की घोषणा की है. जिसमें सामरी के 18 विकास कार्यों के लिए लगभग 26.50 करोड़ की घोषणा शामिल है. इन सबके साथ सीएम ने 4.50 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. इस मौके पर उनके साथ नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, स्थानीय विधायक चिंतामणि कंवर भी मौजूद थे.

 

48 Views

You cannot copy content of this page