छत्तीसगढ़। सीएम भूपेश बघेल एक्शन मोड में हैं. उन्होंने 3 दिन के अंदर 5 अधिकारियों-कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. सीएम 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने निकले हैं.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक्शन मोड में हैं. उन्होंने 3 दिन के अंदर 5 अधिकारियों-कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. इन कार्रवाइयों से भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. सीएम बघेल सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने निकले हैं, जिसे भेंट मुलाकात कार्यक्रम नाम दिया गया है. 4 मई को बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के कुसमी पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल को एक महिला ने गरीबी रेखा सूची से नाम काटने और राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत की, जिसपर मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत कुसमी के सीएमओ को तत्काल सस्पेंड कर दिया था.
एक्शन मोड में हैं सीएम बघेल
इसके बाद रामानुजगंज विधानसभा के सनावल में जनता की शिकायत पर कन्हर अंतर्राज्यीय परियोजना के अंतर्गत भू-अर्जन प्रकरणों के त्वरित निराकरण में लापरवाही बरतने के कारण कार्यपालन अभियंता कार्यालय अधीक्षण अभियंता श्याम बरनई परियोजना मण्डल अम्बिकापुर उमाशंकर राम को निलंबित कर दिया. वहीं, आज वाड्रफनगर अनुविभाग के रघुनाथनगर में सीएम से पटवारी द्वारा किसानों से रिश्वत लेने की शिकायत की गई. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रघुनाथनगर की चौपाल में आम नागरिकों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पटवारी पन्नेलाल सोनवानी को निलंबित करने के निर्देश दिए.
डीएफओ समेत तीन सस्पेंड
सीएम भूपेश बघेल रघुनाथनगर से सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर पहुंचे. जहां आवर्ती चराई एवं गौठान निर्माण में उदासीनता बरतने पर डीएफओ समेत तीन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. मुख्यमंत्री ने डीएफओ मनीष कश्यप, पूर्व प्रभारी डीएफओ बीएस भगत और रेंजर संस्कृति वारले को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने गोविंदपुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. जिसमें…
1- माता राजमोहिनी समाधि स्थल परिसर में गेट निर्माण, सौंदर्यीकरण और अहाता निर्माण के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा.
2- झरिया ज्वाला देवी का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
3- 33/11 केवी सबस्टेशन की स्थापना की घोषणा. इससे 95 गांवों को फायदा होगा.
4- हाथी की समस्या से निपटने के लिए 11 गांव की 33 जगहों पर सोलर लाइट लगाए जाएंगे.
5- गोविंदपुर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने की घोषणा.
6- 11 नंबर चौकी से रमकोटा मार्ग निर्माण की घोषणा.