कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा आज फोर्स एकेडमी के 414 छात्र‑छात्राओं को एथलेटिक्स किट का किया गया वितरण।

 

फोर्स एकेडमी के 414 छात्र‑छात्राओं को एथलेटिक्स किट का किया गया वितरण।

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे ने फोर्स एकेडमी के छात्र/छात्राओं का किया उत्साह वर्धन।

कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा आज दिनांक‑08/05/2022 को छीरपानी ग्राउंड में कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी के छात्र/छात्राओं को निशुल्क एथलेटिक्स किट का वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जानकारी दिया गया कि कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी में जिले के विभिन्न ग्रामवासी युवक‑युवतियों को निशुल्क भर्ती प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें जिला बल बी.एस.एफ, आइ.टी.बी.पी., इंडियन आर्मी, सी.आर.पी.एफ., एवं विभिन्न खेल कूद का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षण रथ 414 प्रशिक्षु युवक‑युवतियों को निशुल्क एथलेटिक्स किट का वितरण किया गया। एथलेटिक्स किट मिलने पर प्रशिक्षु युवक‑युवतियों के चेहरे में खुशी आ गई। पुलिस कप्तान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा फोर्स एकेडमी के छात्र‑छात्राओं का उत्साहवर्धन कर अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत एवं परिश्रम से उस लक्ष्य को प्राप्त करने कहा गया साथ ही उपस्थित समस्त प्रशिक्षण रथ खिलाड़ियों एवं चाइल्ड विंग के नन्हे बच्चों को रनिंग शू एवं किट वितरण कर सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया। उक्त कार्यक्रम में उप. पुलिस अधीक्षक श्री पानिक रामकुजूर, प्रधान आरक्षक ट्रेनर वसीम रजा कुरैशी, दशरथ साहू, विकास यादव एवं अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी/ चाइल्ड विंग कबीरधाम के छात्र‑छात्राएं एवं खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।

 

42 Views

You cannot copy content of this page