एसपी लाल उमेद सिंह ने किया इंग्लिश कोचिंग क्लास का शुभारंभ

 

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डा. लाल उमेद सिंह द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों को निश्शुल्क इंग्लिश सीखने, बोलने तथा लिखने के लिए समर क्लास का बुधवार को पुराना पुलिस लाइन थाना कोतवाली के पीछे एयर कंडीशनर क्लास रूम का शुभारंभ रिबन काटकर किया गया।

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डा. लाल उमेद सिंह द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों को निश्शुल्क इंग्लिश सीखने, बोलने तथा लिखने के लिए समर क्लास का बुधवार को पुराना पुलिस लाइन थाना कोतवाली के पीछे एयर कंडीशनर क्लास रूम का शुभारंभ रिबन काटकर किया गया। जिसके शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित नेशनल मोटिवेशनल स्पीकर, अलकश्रेंद्र मोंगरे एवं अशोका पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पवन देवांगन एवं टीम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस परिवार के सदस्यों व बच्चों को जानकारी दी गई कि वर्तमान समय में अंग्रेजी भाषा का ज्ञान रखना अत्यंत आवश्यक हो गया है। हर क्षेत्र में उच्च शिक्षा के साथ‑साथ बेहतर अंग्रेजी शिक्षा का ज्ञान होना अत्यंत ही आवश्यक है। जिसका विशेष ध्यान रखते हुए आज पुलिस परिवार के बालक बालिकाओं के लिए विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है।

जहां मैडिंगलिश लर्न इंग्लिश बाय मेडिटेशन के माध्यम से बच्चों को अंग्रेजी सिखाया जाएगा जिनकी कक्षाएं प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 10ः00 बजे तक लगेगी, जहां अशोका पब्लिक स्कूल के कुशल शिक्षकगणों के द्वारा क्लास ली जाएगी। गर्म मौसम का विशेष ध्यान रखते हुए क्लासरूम को पूर्णता एयर कंडीशनर रखा गया है। जिसका अधिक से अधिक पुलिस परिवार के बालक बालिकाओं को लाभ लेने कहा गया।

अशोका पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पवन देवांगन द्वारा उपस्थित पुलिस परिवार व बालक बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि मुझे अत्यंत ही गर्व महसूस हो रहा है, कि हमारे संस्थान को कबीरधाम जिला पुलिस के अधिकारी जवानों के बालक बालिकाओं को पढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ जिसके लिए कबीरधाम पुलिस कप्तान को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा उनके कार्यों की खूब सराहना की गई।

उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार, उप निरीक्षक (एम) पूजा चौबे, उप निरीक्षक (एम) युवराज आस्टकर स्टेनो उपस्थित रहे।

 

40 Views

You cannot copy content of this page