छत्तीसगढ़: रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग में दो पायलटों की मौत, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक

 

स्टेट हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट, को पायलट दोनों की मौत!

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थि​त स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, जिसमें पायलट और को पायलट की मौत हो गई है। फिलहाल एयरपोर्ट के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर क्रैश होने ये पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव की मौत हो गई। हादसे में घायल कैप्टन पंडा को अस्पताल ले जायया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैफिक रोक दिया गया है।

इस हादसे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली। इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति:

 

41 Views

You cannot copy content of this page