कवर्धा: छीरपानी बांध में 80% पानी होने के बाद भी निस्तारी के लिए भटक रहे ग्रामीण 

 

कवर्धा। छीरपानी बांध में 80% पानी होने के बाद भी निस्तारी के लिए भटक रहे ग्रामीण

फोक नदी से लगे ग्राम रबेली सोढ़ा कारीमाटी मोहतरा कंझेटा सैहामालगी सहित दर्जनों ग्राम के व्यक्ति नदी सुख जाने के कारण निस्तारी की गंभीर समस्या से जूझ रहे है जबकि फोक नदी पर बंधी छीरपानी बांध में अभी भी 80% पानी है

जल संसाधन विभाग द्वारा 7 अप्रैल से नदी में कछुआ की गति से पानी छोड़ा है जो 40 दिन गुजर जाने के बाद 20 गांव नही पहुँच पाया है विभाग द्वारा छोड़े गए पानी की गति अगर इसी प्रकार रही तो मानसून आ जाएगा लेकिन बांध का पानी गांव तक नही पहुँच पाएगा

भीषण गर्मी में जहां ग्रामीण विद्युत कटौती के कारण पेयजल के लिए भटक रहे वहीं मवेशी व अन्य उपयोग के लिए नदी भी सूख जाने पर गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही है

उक्त समस्याओं को देखते हुए अतिशीघ्र और अतिरिक्त पानी बांध से छोड़ने हेतु ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रमुख रुप से भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी जिला उपाध्यक्ष खिलेश्वर साहू हेमलाल यादव होली चंद्रवंशी राम मनोहर साहू रामाधार चंद्रवंशी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

 

60 Views

You cannot copy content of this page