कवर्धा। थाना पंडरिया पुलिस ने जुआ,सट्टे के अवैध कारोबार के खिलाफ की कार्रवाई

 

थाना पंडरिया पुलिस ने जुआ,सट्टे के अवैध कारोबार के खिलाफ की कार्रवाई 

07जुवारीयों से नगदी 1700 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त ।

06 नग मोबाइल और 03 मोटर साइकल किया जप्त ।

कवर्धा। थाना पंडरिया पुलिस को थाना क्षेत्रा अंतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डाँ. लाल उमेंद सिंह के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया एन. के. वेंताल के मार्गदर्शन पर निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था । आज दिनांक 17.04.2022 जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पौनी में कुछ जुवारी लोग जुआ खेल रहे है कि सूचना पर रेड कार्यवही किया जहां पर जुआ खेलने वाले पुलिस को आते देख कर भाग गये मौके पर जुआ खेलते आरेपी 1.मोहन साहू पिता शिव कुमार साहू उम्र 27 साल 2.विजय साहू पिता बंशी साहू उम्र 28 साल 3.धनराज साहू पिता रमेश्वर साहू उम्र 22 साल 4.कमलेश साहू पिता फेरू साहू उम्र 32 साल 5.होरी लाल पिता शिव प्रसाद साहू उम्र 22 साल 6.राम लोचन पिता जुठेल यादव उम्र 22 साल सभी साकिन पौनी थाना पंडरिया जिला कबीरधाम 7.जलेश्वर पिता मनहरण साहू उम्र34 साल साकिन तिलईभाठ थाना कुण्डा जिला कबीरधाम को रंगे हाथ पकडा गया आरोपीयों से कुल जुमला रकम 1700 रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया आरोपीयों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना पंडरिया में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना पंडरिया क्षेत्रान्तर्गत अवैध जुआ‑सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी । पुलिस द्वारा सूचना एकत्र कर जुआ,सट्टे के इस अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

 

42 Views

You cannot copy content of this page