जगरगुंडा को तहसील और दोरनापाल को मिलेगा पूर्ण तहसील का दर्जाः
सुकमाः छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भेंट‑मुलाकात अभियान के तहत बुधवार को सुकमा जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने जिले के कोंटा स्थित लिंगेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर भेंट‑मुलाकात अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत की। इसके बाद सीएम बघेल ने कोंटा के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया है। यहां उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने वहां उपचार करा रहे मरीजों से भी बातचीत भी की।
इस दौरान सीएम भूपेश ने कोंटावासियों को कई बड़ी सौगातें भी दी। लोगों की मांग पर सीएम ने उप तहसील जगरगुंडा को तहसील बनाने और उप तहसील दोरनापाल को पूर्ण तहसील का दर्जा देने का ऐलान किया। इसके साथ ही कोंटा ब्लाक के बंडा गांव एवं जगरगुंडा में विद्युत सब स्टेशन, कोंटा में 30 बिस्तर अस्पताल को 50 बिस्तर करने, कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर एवं स्टाफ निवास का निर्माण, दुब्बाकोटा में खेल मैदान, एर्राबोर में मिनी स्टेडियम निर्माण की भी घोषणा की। वहीं छत्तीसगढ़ की सीमा पर छत्तीसगढ़ द्वार का निर्माण का भी ऐलान किया।
बता दें कि सीएम भूपेश ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट‑मुलाकात कर रहे हैं। 4 मई से इस अभियान की गई है। पहले चरण में मुख्यमंत्री सरगुजा संभाग के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने तीन जिलों के आठ विधानसभा में जनता के बीच पहुंचकर शासकीय योजनाओं को क्रियान्वयन और जनता को मिल रहे लाभ को जाना था।