माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल व हायर सेकंडरी के मेधावी छात्र‑छात्राओं का गुरुवार को विधायक कार्यालय बेमेतरा में आशीष छाबडा विधायक बेमेतरा ने सम्मान किया।
बेमेतरा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल व हायर सेकंडरी के मेधावी छात्र‑छात्राओं का गुरुवार को विधायक कार्यालय बेमेतरा में आशीष छाबडा विधायक बेमेतरा ने सम्मान किया।
इस दौरान विधायक आशीष छाबड़ा ने विद्यार्थियों को बधाई देते कहा कि जीवन में सफल होने के लिए हमेशा बड़ा लक्ष्य रखें तथा लक्ष्य को हासिल करने रणनीति बनाकर तैयारी करें। सपने एक दिन में पूरा नहीं होता है। इसके लिए सतत मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है। आप लोगों ने मेरिट सूची में स्थान बनाकर बेमेतरा विधानसभा का मान और शान बढ़ाया है, जिससे बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र गौरवान्वित है। ऐसे देखने में आता है कि निर्धारित लक्ष्य हासिल नहीं होने पर विद्यार्थी निराश हो जाते हैं, जो उचित नहीं है। सफलता और असफलता जीवन के दो पहलू हैं। अपनी क्षमता और किसी विषय पर लगाकर सफल हुआ जा सकता है। हर व्यक्ति में विलक्षण प्रतिभा होती है और अपनी प्रतिभा के अनुसार सही दिशा देने से ही जीवन में सफल हो सकता है। सपने देखिए, आपके सपने तभी पूरे होंगे जब सपने देखेंगे। कोई भी लड़ाई सकारात्मक भाव से लड़ने पर जीती जा सकती है। नकारात्मक भाव कभी न रखें। जितना अपने सोचा है उसे पूरा करने के बारे में हमेशा सोचते रहें।
इस अवसर पर शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस बेमेतरा, रश्मि मिश्रा सभापति, मनोज शर्मा सभापति, राम ठाकुर सभापति, रानी सेन पार्षद, रेहाना रवानी सभापति, रवि रजक, प्रशांत तिवारी एल्डरमैन शंकर चौहान, रावेंद्र देवांगन, चंदू शीतलानी उपस्थित रहे।
इनका हुआ सम्मान
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों स्वामी आत्मानंद बेमेतरा नुरीचा साहू, संस्कृति साहू, प्रजाल मिश्रा, खिलेश्वरी साहू, सौम्या ठाकुर, अंकिता सोनी, शास.बालक विद्यालय बेमेतरा टिकेश्वर बंजारे, अनिल साहू, सतीश रात्रे, गिरीराज सोनी, चतुर, धनेश्वर, शास.कन्या उ.माविद्यालय बेमेतरा प्रीती बंजारे, आशा राजपूत, देविका यादव, इंडीयन पब्लिक स्कूल बेमेतरा, मुस्कान देवांगन, विदिया पाटकर, अंजल सिंह, हितेश रात्रे, होमेश्वरी साहू, मुस्कान वर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा. विद्यालय बेमेतरा डोमेंद्र कुमार देवागन, शैलेंद्र कुमार साहू, दिव्या पांडे, पल्लवी बाधे, वैभन कुमार सोनी, मेघा यादव साथ ही शिक्षक सम्मान सुदेशा चटर्जी प्राचार्य स्वामी आत्मानंद विद्यालय बेमेतरा, वर्षा साहू प्रधान पाठक, अनामिका रणजीत प्रधान पाठक, स्मृति अग्रवाल, अंजुलता, दलेश्वरी साहू, सुधीर कुमार, विशाल जगवानी, श्रवण साहू, प्रेमलता वैष्णव शामिल हैं।
10वीं में आइपीएस स्कूल के सोहेल व रिया रहे आगे
नवागढ़। इंडियन पब्लिक स्कूल नवागढ़ से माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा कक्षा दसवीं 68 छात्र‑छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इसमें 92.2 प्रतिशत अंक लेकर सोहेल खान व 91 प्रतिशत से रिया गर्ग व रिया मिश्रा उत्तीर्ण हुए।
विद्यालय के संचालक दिव्य शुक्ला ने बताया कि इंडियन पब्लिक स्कूल से कक्षा 12वीं के 160 छात्र‑छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें से विज्ञान संकाय से मुस्कान गर्ग 90 प्रतिशत, गणित संकाय से निखिल देवांगन 82 प्रतिशत, कला संकाय से शिवरात्रि यादव 79 प्रतिशत, कामर्स संकाय से कुलेश्वर कुमार 79 प्रतिशत व कृषि संकाय से 82 प्रतिशत तेजस्विनी देवांगन ने लाकर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। परीक्षा में 145 छात्र‑छात्राएं उत्तीर्ण रहे।