कबीरधाम पुलिस की ओर से 15 मई से बचपन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन छीरपानी ग्राउंड में किया गया था। उक्त प्रतियोगिता के आयोजक डा. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने नन्हें प्रतिभावन सुविधा विहीन योग्य छोटे बधाों जिन्हें किसी कारणवश अपनी प्रतिभा को उजागर करने अवसर प्राप्त नहीं हो रहा था।
कवर्धा। कबीरधाम पुलिस की ओर से 15 मई से बचपन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन छीरपानी ग्राउंड में किया गया था। उक्त प्रतियोगिता के आयोजक डा. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने नन्हें प्रतिभावन सुविधा विहीन योग्य छोटे बधाों जिन्हें किसी कारणवश अपनी प्रतिभा को उजागर करने अवसर प्राप्त नहीं हो रहा था। उन बधाों को एकत्र कर पुलिस अधीक्षक ने फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग का गठन कर उन्हें उचित अवसर प्रदान किया। कम ही समय में बधाों की प्रतिभा को देखकर चाइल्ड विंग के संस्थापक पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में सभी बच्चों का प्रतियोगिता के फाइनल मैच फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग वर्सेस एंबीशन क्रिकेट एकेडमी कवर्धा के मध्य खेला गया। जिसमें फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एंबिशन क्रिकेट टीम श्री के शानदार 60 रन एवं पुष्पेंद्र के 53 रनों की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 196 रन बनाने में कामयाब रहे 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फोर्स अकैडमी चाइल्ड विंग की टीम 123 रन ही बना पाई जिसमें हिमेश के 49 एवं निखिल के 36 रनों का योगदान रहा। इस प्रकार से एंबिशन क्रिकेट टीम कवर्धा बचपन क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम रही एवं फोर्स अकैडमी चाइल्ड विंग की टीम उपविजेता रही।
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द टूर्नामेंट आदित्य चंद्रवंशी बेस्ट बैट्समैन देव एवं बेस्ट बॉलर मुनाल के रूप में चुना गया। सभी विशिष्ट अतिथिगणों द्वारा बचपन क्रिकेट प्रतियोगिता का सराहना किया तथा प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी बधाों को उनके उज्जवल एवं बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं ऐसे बधाों जिनमें प्रतिभा होने के बावजूद संसाधन ना होने के कारण खेल में अवसर प्राप्त नहीं होने पर ऐसे बच्चों के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता का लगातार आयोजन कराये जाने बताया। आयोजन में उप निरीक्षक (एम) युवराज आस्टकर, प्रधान आरक्षक तस्लीम आरिफ, आरक्षक विकास यादव एवं प्रशिक्षक राजा जोशी महेंद्र चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा। इस टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश कुमार शर्मा कलेक्टर, डा. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक एवं संस्थापक फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग, संदीप अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, ऋषि शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष कवर्धा, संजय धुव्र डीएसपी नक्सल, मोनिका सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक कवर्धा अनुविभाग एवं सुधीर केशरवानी उपस्थित रहे।