पंडरिया। रेल्वे संघर्ष समिति के सदस्यों ने आज पंडरिया में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात की।

 

रेल्वे संघर्ष समिति के सदस्यों ने आज पंडरिया में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात की।

कवर्धा। आज केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर पंडरिया में राधेलालजी भास्कर के नवापारा निवास में पहुँचे, जहाँ रेल्वे संघर्ष समिति के सदस्यों ने उनसे मुलाकात की व कांग्रेस सरकार द्वारा किये वादों की याद दिलाते हुवे उन्हें स्मरण पत्र सौपा,

 

ज्ञात हो कि प्रस्तावित डोंगरगढ़-कटघोरा रेललाईन में रेलरूट परिवर्तन के लिये ये समिति पिछले 5 वर्षों से संघर्षरत है, जिसमे कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले उनका समर्थन किया था, अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने 3 साल से ज्यादा समय हो गया है, समिति की मांग है कि कांग्रेस पार्टी अपने वादों को पूरा करते हुवे, रेलरूट परिवर्तन के लिये केबिनेट में प्रस्ताव पास करके रेललाईन बनने का रास्ता साफ करें,

प्रतिनिधिमंडल में समिती के सदस्यों में समिति के अध्यक्ष आशीष जैन, गुरुनाम सिंह छाबड़ा, रामकुमार टण्डन, नंद यादव, तामस्कर तिवारी, प्रशांत राजपूत, मोहन राजपूत, सूर्या ठाकुर, घनश्याम साहू, अनुराग ठाकुर, पालन सिंह बैस व बड़ी संख्या में सदस्यगण शामिल रहे।

 

50 Views

You cannot copy content of this page