पंडरिया पुलिस ने छापेमारी कर जुआडियो को धरदबोचा।

 

पंडरिया पुलिस ने छापेमारी कर जुआडियो को धरदबोचा।

04 जुवारीयों से नगदी रकम 35,200/ रूपये एवं 52 पत्ती ताश व 21 नग मोटर सायकल, 03 नग मोबाईल फोन कुल जुमला कीमती 4,62,200/ रुपये पुलिस ने किया जप्त।

पण्डरिया पुलिस को देखकर मोटर सायकल को छोडकर भागे जुआरी जंगल की ओर पुलिस तलाश में जुटी।

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक श्री मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में अवैध जुआ, सट्टा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने लगातार असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक- 21.05.2022 को क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बिरकोना में कुछ जुआरियों के द्वारा 52 पत्ती ताश के माध्यम से रुपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस टीम तैयार कर मुखबीर के बताए पते पर जाकर रेड कार्यवही किया। जहां पर जुआ खेलने वाले पुलिस को आते देख कर भाग गये मौके पर जुआ खेलते आरोपी 1.सुदामा बारमते पिता प्रहलाद बारमते उम्र 38 साल साकिन बैरागपारा पंडरिया 2. पील्लू राम पिता लक्ष्मण बारमते उम्र 46 साल साकिन वार्ड नंबर 14 सडक पारा पाण्डातराई थाना पाण्डातराई 3. नवल कुमार ओगरे पिता मन्नु राम ओगरे उम्र 27 साल साकिन घोघरा पारा पंडरिया 4. नरेन्द्र बंजारे पिता नारायण बंजारे उम्र 29 साल साकिन घोघरा पारा पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को रंगे हाथों पकडा गया। आरोपीयों से कुल नगदी रकम 35,200/ रूपये एवं 52 पत्ती तास व घटना स्थल से 01 नग दरी, 21 नग मोटर साइकल जप्त किया गया। आरोपीयों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। यह कार्यवाही थाना पंडरिया क्षेत्रान्तर्गत लगातार जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक श्री मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पंडरिया पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

 

40 Views

You cannot copy content of this page