कवर्धा। कला जत्था की टीम ग्रामीणों के बीच पहुंचकर अपने कला का प्रदर्शन कर शासन की योजनाओं के बारे में दे रही जानकारी

 

कला जत्था की टीम ग्रामीणों के बीच पहुंचकर अपने कला का प्रदर्शन कर शासन की योजनाओं के बारे में दे रही जानकारी

शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी संबंधित पत्रिका का किया जा रहा निःशुल्क वितरण

कवर्धा, 25 मई 2022। शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को अब जिले के अंतिम छोर में रहने वाले निवासियों और ग्रामीणों तक कला जत्था के माध्यम से पहुंचाई जा रही है। कला जत्था की टीम शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी कला प्रस्तुतिकरण के माध्यम से दे रही है। इसी तारतम्य में आज विकासखंड बोड़ला के ग्राम खैरबना कला, जेवड़न कला और बेंदरची तथा विकासखंड कवर्धा के ग्राम दशरंगपुर, पनेका, इंदौरी में कला जत्था की टीम ने ग्रामीणों के बीच कला का प्रदर्शन कर योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार किया गया। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखंडों के चिन्हाकिंत बड़े साप्ताहिक बाजार तथा ग्राम पंचायतों में पहुंचकर कला जत्था की टीम राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही है।

जिले के सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गुलाब डड़सेना ने बताया कि कला जत्था का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य के बीच योजनाओं की जानकारी सरल और सुलभ रूप से पहुंचाना है। इसके साथ ही जनसंर्पक विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रकाशित पत्रिका का भी वितरण जनसामान्य को निःशुल्क वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के विकासखंडों के ग्रामों में आस्था कला मंच कबीरधाम और लोक धारा छत्तीसगढी लोक कला समिति दुर्ग द्वारा प्रस्तुतिकरण दी जा रही है। आस्था कला मंच द्वारा 26 मई को बैरख चिल्फी, राजाढ़ार, 27 मई को बोदा, तरेगांव जंगल, छुही, 28 मई को शंभूपीपर, बोक्करखार, ढोलबज्जा, 29 मई को तितरी, झलमला, मुढवाही, 30 मई को चमारी, सरईपतेरा, रेंगाखार कला, 31 मई को कबराटोला, मड़मड़ा, छांटा और 1 जून को ग्राम कुकरापानी दलदली, बैजलपुर में आस्था कला मंच के नर्तकों व कलाकारों के द्वारा शासन की योजनाओं का प्रचार‑प्रसार रोचक ढंग से किया जाएगा।

इसी प्रकार लोक धारा छत्तीसगढ़ लोक कला समिति दुर्ग द्वारा 26 मई को विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम गैंदपुर, ग. खमरिया, गोछिया, 27 मई को विकासखंड कवर्धा के ग्राम उडिया कला, बाजार चारभाठा, सेमरिया, 28 मई को बम्हनी, सोनबरसा, डेहरी, 29 मई को चचेड़ी, कोसमंदा, गुढ़ा, 30 मई को नेवारी, बरबसपुर, रबेली, 31 मई को विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम टाटीकसा, राजपुर, गांगीबहरा, 1 जून को ग्राम दनिया, मड़मड़ा और नवागांव (गुलालपुर) में कला जत्था द्वारा प्रस्तुतिकरण दी जाएगी।

 

44 Views

You cannot copy content of this page