कवर्धा। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा से राज्य में मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आशिफा शाह ने की सौजन्य मुलाकात

 

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा से राज्य में मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आशिफा शाह ने की सौजन्य मुलाकात

कलेक्टर ने जिले का नाम गौरवान्वित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी

कवर्धा, 25 मई 2022। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा से आज कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में राज्य में मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली होली क्रास स्कूल की छात्रा आशिफा शाह ने सौजन्य भेंट की। इस उपलब्धि पर कलेक्टर ने छात्रा, उनके माता-पिता और स्कूल के प्रचार्य एवं शिक्षको को सम्मानित किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने छात्रा को जिले का नाम गौरवान्वित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रा को उज्जवल भवष्यि और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री शर्मा से भेंट के दौरान छात्रा आशिफा शाह ने अपनी इच्छा प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में कलेक्टर बनना चाहती हैं।

 

45 Views

You cannot copy content of this page