पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्थानांतरण पर आये नवागंतुक निरीक्षकों का लिया गया बैठक।
अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने दिया गया आवश्यक निर्देश।
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा दिनांक‑26.05.2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवश्यक बैठक रखा गया था। जिसमें अन्य जिलों से स्थानांतरण पर आये नवागंतुक अधिकारियों को जिले में बेहतर पुलिसिंग करने अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगाने, अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा, अवैध गाँजा परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाकर महिला एवं बालक बालिकाओं से संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए असामाजिक तत्व पर सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही करने व पुलिस एवं जनता के मध्य बेहतर संबंध स्थापित करने हेतु लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण कर आम जनों से मुलाकात कर यदि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असामाजिक तत्व है, तो उनकी जानकारी लेकर सख्त कार्यवाही करने तथा थानों में यदि कोई पीड़ित आए तो उनसे बेहतर व्यवहार कर उनकी समस्याओं को जानकर अपराध पंजीबद्ध कर उचित कार्यवाही करने तथा गुम बालक बालिकाओं से संबंधित थाने में दर्ज प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण कर गुम बालक बालिकाओं को सुरक्षित परिजनों को सुपुर्द करने एवं नक्सल गतिविधियों का विशेष ध्यान रखते हुए वनांचल क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को मजबूत करने निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री नरेंद्र कुमार बेंताल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके, उप पुलिस अधीक्षक श्री जय सिंह मरावी एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं नवागंतुक निरीक्षक थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।