अवैध शराब पर अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।
आबकारी एक्ट के तहत कुल 08 प्रकरण दर्ज कर 12875/ रुपये की अवैध शराब कबीरधाम पुलिस ने किया जप्त।
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत की गई कार्यवाही।
कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में आम जनों से मुलाकात कर क्षेत्र में हो रहे असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाकर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक- 30.05.2022 से 31.05. 2022 के प्रातः 6:00 बजे तक आबकारी एक्ट के तहत थाना पिपरिया में एक प्रकरण, थाना सहसपुर लोहारा में एक प्रकरण, थाना पिपरिया के चौकी दशरंगपुर में एक प्रकरण, थाना बोड़ला के चौकी पोड़ी में दो प्रकरण, थाना पंडरिया में एक प्रकरण, थाना पांडातराई में एक प्रकरण, तथा थाना कुंण्डा के चौकी दामापुर में एक प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया तथा कुल 08 प्रकरण में 12875/ रुपये का अवैध शराब एवं परिवहन में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया है।